-: Important Instruction :-
- ऑनलाइन मदरसा रजिस्ट्रेशन पोर्टल 21-11-2022 से अगले आदेश तक खुला रहेगा। एक मदरसा दो बार फॉर्म नहीं भर सकते हैं, इसलिये कृपया फॉर्म ध्यान से भरें।
- जो मदरसे यूजर आईडी प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें दुबारा मदरसा रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं है।
- मदरसा रजिस्ट्रेशन करने के लिए मदरसों के प्रधान मौलवी मदरसा के अफिलिएसन सर्टिफिकेट एवं वस्तानिया मूल्यांकन २०२२ के क्रॉस लिस्ट एक .pdf फाइल बना कर अपलोड करें।
- कृपया प्रधान मौलवी सिर्फ अपना ही मोबाइल नं० एवं ईमेल आई०डी० दें, मोबाइल नंबर या ईमेल गलत पाए जाने पर उन्हें मदरसा डैशबोर्ड से प्रतिबन्ध कर दिया जायेगा।
- एक मोबाइल नं० और ईमेल आई०डी० से केवल एक ही मदरसा का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
- मदरसा के रजिस्ट्रेशन के उपरांत उनके द्वारा अपलोड किये गए दस्तावेज को कार्यालय द्वारा जांचोपरांत मदरसा का यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड एक्टिवेट किया जायेगा। मदरसा डैशबोर्ड का उपयोग यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड एक्टिवेट होने के बाद ही किया जा सकता है।